उत्तर प्रदेश : मामूली विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव

shot dead
प्रतिरूप फोटो
creative common

पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह के अनुसार, मृतक की पहचान सोहनवीर (50) के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मुख्य अभियुक्त समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के रठौरा खुर्द गांव में हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा ने बताया कि दो पक्षों के बीच पहले खेलने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह के अनुसार, मृतक की पहचान सोहनवीर (50) के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मुख्य अभियुक्त समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़