भारत के शीर्ष तीर्थ स्थलों में वाराणसी, तिरुपति, पुरी, अमृतसर और शिरडी शामिल: रिपोर्ट

Indian Tourism
Google Creative Commons.

ओयो की ‘इंडिया ट्रेजर ट्रोव ऑफ कल्चरल ट्रैवल-2022’ रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में 3.5 गुना की वृद्धि के साथ श्रीनगर ने 2022 में सांस्कृतिक गंतव्यों के लिए बुकिंग में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज हुई है।

नयी दिल्ली|  वाराणसी, तिरुपति, पुरी, अमृतसर और शिरडी देश के शीर्ष तीर्थस्थलों के रूप में उभरे हैं। यात्रा क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो की एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है।

ओयो की ‘इंडिया ट्रेजर ट्रोव ऑफ कल्चरल ट्रैवल-2022’ रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में 3.5 गुना की वृद्धि के साथ श्रीनगर ने 2022 में सांस्कृतिक गंतव्यों के लिए बुकिंग में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज हुई है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीनगर के अलावा, जम्मू-कश्मीर में पहलगाम और जम्मू को भी भारत में शीर्ष सांस्कृतिक स्थलों में स्थान दिया गया है।

इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच ओयो के बुकिंग आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक, भारत के शीर्ष पांच सांस्कृतिक स्थलों में श्रीनगर, पहलगाम, बोधगया, शिरडी और जम्मू शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘2022 में लोगों का आध्यात्मिक केंद्र वाराणसी लोकप्रिय तीर्थ स्थलों की सूची में सबसे ऊपर है।

इसके बाद तिरुपति, पुरी, अमृतसर और शिरडी का नंबर आता है।’’ ओयो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्पाद और मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने कहा, ‘‘भारत की पर्यटन अर्थव्यवस्था में सांस्कृतिक पर्यटन का हमेशा से ही मुख्य योगदान रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़