Uttar Pradesh : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से नाबालिग लड़की और महिला की मौत

lightning
प्रतिरूप फोटो
creative common

घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई है। उपजिलाधिकारी (सदर) ठाकुर प्रसाद ने बताया कि मृतकों के परिवार को दैवीय आपदा के तहत मुआवजा दिलाये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार अपराह्न बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़की और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया सोहगौली की है। कुड़वार थाना के उपनिरीक्षक राम विलास यादव ने बताया कि सहगौली गांव में अपराह्न लगभग तीन बजे बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ी एक लड़की व एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी, जिससे उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कुसुम कोरी (46) और नैनसी (13) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई है। उपजिलाधिकारी (सदर) ठाकुर प्रसाद ने बताया कि मृतकों के परिवार को दैवीय आपदा के तहत मुआवजा दिलाये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़