Uttarakhand की महिला को गुरुग्राम में बाउंसर ने पीटा, पुलिस ने शुरू की जांच

police
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

शिकायतकर्ता ने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ क्लब में थी। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार को संबंधित धाराओं में सेक्टर-40 थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हरियाणा के गुरुग्राम में एक क्लब के कुछ बाउंसर ने उत्तराखंड की एक महिला को कथित रूप से पीट दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोप है कि बाउंसर ने उसका गला दबाने की कोशिश की और बिना कारण उसे क्लब से बाहर कर दिया।

बुधवार शाम को हुई घटना क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई है। मूल रूप से देहरादून की रहने वाली अदिति की शिकायत के अनुसार, यह घटना सिग्नेचर टॉवर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर स्थित एक क्लब में हुई।

शिकायतकर्ता ने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ क्लब में थी। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार को संबंधित धाराओं में सेक्टर-40 थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया, “हमने क्लब से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़