Uttar Pradesh: Bulandshahr में मुठभेड़ में गोली लगने के बाद बदमाश गिरफ्तार

miscreant arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के बिलखोरा के रहने वाले जितेन्द्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से अवैध असलाह, पांच जिंदा कारतूस, बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी, तीन फर्जी असलहा लाइसेंस बरामद किए गए हैं।

बुलंदशहर। उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की मेरठ इकाई और स्थानीय गुलावठी थाने की पुलिस ने साझा अभियान में मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को घायल हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के बिलखोरा के रहने वाले जितेन्द्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से अवैध असलाह, पांच जिंदा कारतूस, बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी, तीन फर्जी असलहा लाइसेंस बरामद किए गए हैं। पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ सासनी थाने में तीन मामले दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें: Bihar में 30 साइबर अपराधी गिरफ्तार

सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गुलावठी पुलिस और एसटीएफ द्वारा सोमवार की रात एक संदिग्ध की तलाश की जा रही थी और इस दौरान छपरावत गांव के पास एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी में संदिग्ध व्यक्ति बैठा दिखाई दिया। पुलिस बल ने जब पास जाकर देखा तो वह संदिग्ध व्यक्ति कुछ कागजात फाड़ रहा था, तभी पुलिस को आता देख उसने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए गुलावठी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़