Bihar में 30 साइबर अपराधी गिरफ्तार

 cyber criminals
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

नवादा में सबसे अधिक 17 जालसाज पकड़े गए, इसके बाद वैशाली में तीन, नौगछिया और नालंदा में दो-दो और मोतिहारी, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा, कैमूर तथा बेतिया में एक-एक जालसाज पकड़ा गया।

पटना। बिहार के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 30 कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। शनिवार से शुरू हुए अभियान में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों और 50 वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और अभियान रविवार देर रात तक जारी रहा। नवादा में सबसे अधिक 17 जालसाज पकड़े गए, इसके बाद वैशाली में तीन, नौगछिया और नालंदा में दो-दो और मोतिहारी, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा, कैमूर तथा बेतिया में एक-एक जालसाज पकड़ा गया।

इसे भी पढ़ें: West Bengal: ममता और शुभेंदु की बुधवार को आधिकारिक बैठक में हो सकती आमने-सामने की मुलाकात

आरोपियों के पास से कुल 37 स्मार्टफोन, चार लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के 19 एटीएम कार्ड, एक एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन और 2.8 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों के तार दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों से भी जुड़े हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़