तमिलनाडु के शहरी निकाय चुनाव में हिजाब पर हंगामा, उदयनिधि बोले- हम इसके खिलाफ हैं, जानिए पूरा मामला
तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा बूथ समिति के एक सदस्य ने हिजाब पहनकर मतदान केंद्र पहुंची महिला से हिजाब उतारने के लिए कहा। जिसका द्रमुक और अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने विरोध किया। जिसको लेकर बवाल हो गया और अंतत: पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
चेन्नई। तमिलनाडु में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहरी निकाय चुनावों के लिए मतदान हो रहा है। इसी बीच मदुरै में भाजपा बूथ समिति के एक सदस्य ने एक मतदान केंद्र पर हिजाब पहनकर पहुंची एक महिला को लेकर आपत्ति जताई और महिला से हिजाब उतारने के लिए कहा। जिसको लेकर बवाल हो गया।
इसे भी पढ़ें: Hijab Controversy | 'हिजाब इस्लामी धार्मिक प्रथा का आवश्यक अंग नहीं', कर्नाटक सरकार ने दी कोर्ट में दलील
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मदुरै में भाजपा बूथ समिति के एक सदस्य ने हिजाब पहनकर मतदान केंद्र पहुंची महिला से हिजाब उतारने के लिए कहा। जिसका द्रमुक और अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने विरोध किया। जिसको लेकर बवाल हो गया और अंतत: पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
#TamilNadu Urban Local Body Poll |A BJP booth committee member objected to a woman voter who arrived at a polling booth in Madurai while wearing a hijab;he asked her to take it off. DMK, AIADMK members objected to him following which Police intervened. He was asked to leave booth pic.twitter.com/UEDAG5J0eH
— ANI (@ANI) February 19, 2022
इस मामले में द्रमुख विधायक उदयनिधि स्टालिन का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ऐसा ही करती आई है। हम पूरी तरह से इसके खिलाफ हैं। तमिलनाडु की जनता जानती है कि किसे चुनना है और किसे नकारना है। तमिलनाडु के लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
BJP has always been doing this, we are completely against it. People of Tamil Nadu know whom to select and whom to reject. People of Tamil Nadu will never accept it: DMK MLA, Udhayanidhi Stalin pic.twitter.com/IRN4nJE0Au
— ANI (@ANI) February 19, 2022
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के उडुपी में एमजीएम कॉलेज खुला, शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
आपको बता दें कि तमिलनाडु के 38 जिलों के शहरी क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहा है और सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब एक लाख कर्मियों को तैनात किया गया है। प्राधिकारियों ने बताया कि रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है। नगर निगमों, नगरपालिकाओं और शहर पंचायतों समेत 648 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड सदस्यों के 12,607 पदों के लिए 57,778 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और 31,000 से अधिक मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है।
अन्य न्यूज़