कोरोना संक्रमित विधायक के साथ मंच साझा करने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी होम क्वारंटाइन हुए
केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा कि उन्होंने बालासोर जिले के नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुकान्त कुमार नायक के साथ दो और तीन जुलाई को दो आयोजनों में मंच साझा किया था।
भुवनेश्वर।ओडिशा के एक विधायक की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय मंत्री एवं बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी नयी दिल्ली स्थित अपने आवास पर पृथक-वास में चले गए हैं। गत सप्ताह उक्त विधायक के साथ सारंगी ने दो आयोजनों में मंच साझा किया था। सोमवार रात को ट्वीट की एक श्रृंखला में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ने कहा कि वह चुस्त और तंदरुस्त हैं। सारंगी ने कहा कि उन्होंने बालासोर जिले के नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुकान्त कुमार नायक के साथ दो और तीन जुलाई को दो आयोजनों में मंच साझा किया था।
इसे भी पढ़ें: ओडिशा में संक्रमण के मामले 10 हजार के पार, अब तक 42 मरीजों ने तोड़ा दम
उन्होंने कहा, “यह सूचना मिलने पर कि नीलगिरि के विधायक कोरोना वायरस सेसंक्रमित हैं, मैं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास में पृथक-वास में रह रहा हूं।” नायक की जांच में सोमवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। नायक इस बीमारी से ग्रसित होने वाले ओडिशा के पहले विधायक हैं। नायक ने कहा कि उन्होंने हाल ही में भुवनेश्वर और नीलगिरि में कुछ बैठकों में हिस्सा लिया था और बालासोर सदर से पूर्व विधायक मदन मोहन दत्ता के अंतिम संस्कार में भी भाग लिया था। सारंगी ने भी उस अंतिम संस्कार में भाग लिया था। बालासोर के उप कलक्टर हरिश्चंद्र जेना ने कहा कि विधायक के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
I would like to inform that on 2 & 3 July I shared Dias with Shri Sukanta Nayak, MLA Nilagiri (Odisha) in a Govt. programme as also in the condolence meeting organised to pay tribute to the Ex- MLA Balasore .
— Pratap Sarangi (@pcsarangi) July 6, 2020
अन्य न्यूज़