ओडिशा में संक्रमण के मामले 10 हजार के पार, अब तक 42 मरीजों ने तोड़ा दम

Coronavirus

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,097 है। वहीं, इस महामारी से कुल 42 लोगों की मौत हो चुकी है। गंजाम जिले में अब तक इस खतरनाक वायरस से सर्वाधिक 24 लोगों की मौत हुई है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 10,000 के पार पहुंचगई। वहीं, इस महामारी से चार और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 42 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,097 है। राज्य में नए मामले 21 जिलों से सामने आए हैं और गंजाम में तीन तथा कटक में एक व्यक्ति की मौत हुई। गंजाम में 70 और 60 वर्षीय जिन दो लोगों की मौत हुई है वे मधुमेह से भी पीड़ित थे। 53 वर्षीय एक और व्यक्ति की जिले में मौत हुई है। कोविड-19 से संक्रमित दो और लोगों की मौत हुई लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मौत के पीछे कैंसर को वजह बताया है। इसके साथ ही राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 12 हो गई है जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे लेकिन उनकी मौत किसी अन्य वजह से हुई। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों सहित 4 मारे गए 

अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिले में अब तक इस खतरनाक वायरस से सर्वाधिक 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं खुर्दा में सात, कटक में पांच, अंगुल, बारगढ़, गजपति, जाजपुर, पुरी और सुंदरगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में 571 नए मामलों में से 403 विभिन्न पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और 168 स्थानीय संक्रमितों के संपर्क में आए। उन्होंने बताया कि इन लोगों के संपर्क की जानकारी लेने समेत अन्य प्रक्रिया शुरू की गई हैगंजाम में सबसे ज्यादा 273 नए मामले सामने आए। इसके बाद 56 गजपति में, सुंदरगढ़ में 51, खुर्दा में 37, कटक में 29, बालासोर में 28, जगतसिंहपुर में 17, जाजपुर में 16, मयूरभंज में 14 और रायगढ़ से 10 मामले सामने आए। राज्य में 3,557 मरीजों का इलाज चल रहा है और 6,486 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।भुवनेश्वर, कटक और गंजाम में मंगलवार से सेरोलॉजी सर्वेक्षण शुरू हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़