दिल्ली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में काला जठेड़ी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Delhi Police
ANI

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर ओमप्रकाश उर्फ ​​काला के भाई अमित डागर और उसके साथी अंकित के बारे में मिली सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम शनिवार देर रात मौके पर पहुंची थी।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यहां छावला इलाके में मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर ओमप्रकाश उर्फ ​​काला के भाई अमित डागर और उसके साथी अंकित के बारे में मिली सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम शनिवार देर रात मौके पर पहुंची थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपियों को घेर लिया तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि जवाबी गोलीबारी में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी काला जठेड़ी गिरोह के प्रमुख सदस्य हैं। इसने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़