North Tripura में चार करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

heroin
ANI

मादक पदार्थों के तस्कर उत्तरी त्रिपुरा जिले को सुरक्षित रास्ते के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। चक्रवर्ती ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस ने जून में जिले के विभिन्न हिस्सों से 31 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है।

उत्तरी त्रिपुरा के बागबासा इलाके में चार करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को मिजोरम से आ रहे एक वाहन को असम-अगरतला राजमार्ग पर रोका गया।

पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती ने पीटीआई- को बताया, तलाशी के दौरान वाहन के विभिन्न हिस्सों में रखी 408 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सिपाहीजाला जिले के सोनामुरा उपखंड के निवासी सोहेल मिया और दिलवर हुसैन नामक दो लोगों को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि हेरोइन की यह खेप म्यांमा से मिजोरम के रास्ते आ रही थी और इसे बांग्लादेश सीमा के पास स्थित सोनामुरा में पहुंचाया जाना था। उन्होंने कहा, हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मादक पदार्थों के तस्कर उत्तरी त्रिपुरा जिले को सुरक्षित रास्ते के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। चक्रवर्ती ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस ने जून में जिले के विभिन्न हिस्सों से 31 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़