Rajasthan : दौसा जिले में सड़क हादसे में बच्ची सहित तीन की मौत, 13 अन्य घायल

road accident in Dausa
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सदर थानाधिकारी सोहन लाल ने बुधवार को बताया कि जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरिराज धरण मंदिर के पास एक तेज रफ्तार लोडिंग टेम्पो की उसके आगे चल रहे वाहन से टक्कर हो गई जिससे टेम्पो में सवार छोटूराम (35), समंतरा (50) और दिव्या (7) की मौत हो गई जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गये

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक लोडिंग टेम्पो की एक वाहन से भिड़ंत होने से सात वर्षीय बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गये। सदर थानाधिकारी सोहन लाल ने बुधवार को बताया कि जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरिराज धरण मंदिर के पास एक तेज रफ्तार लोडिंग टेम्पो की उसके आगे चल रहे वाहन से टक्कर हो गई जिससे टेम्पो में सवार छोटूराम (35), समंतरा (50) और दिव्या (7) की मौत हो गई जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गये। 

उन्होंने बताया कि लोडिंग टेम्पो में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र के निवासी थे और सीकर से खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन करके वापस लौट रहे थे। सोहन लाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं, 10 घायलों को दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़