जिनका कोई राजनीतिक आधार नहीं, वे कर रहे हैं बंद का आह्वान: ममता
बनर्जी ने कहा कि वह बंद के मकसद का समर्थन करती हैं, लेकिन उनकी पार्टी और सरकार किसी भी तरह के बंद के विरोध में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल में किसी तरह के बंद की इजाजत नहीं देंगे।
सागर आइलैंड (पश्चिम बंगाल)। वामदलों और कांग्रेस पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में जिनका कोई राजनीतिक आधार नहीं है, वे बंद जैसी सस्ती राजनीति करके यहां की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। बनर्जी ने कहा कि वह बंद के मकसद का समर्थन करती हैं, लेकिन उनकी पार्टी और सरकार किसी भी तरह के बंद के विरोध में हैं।
"আমরা কারা? নাগরিক।"
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) December 19, 2019
Electrifying sloganeering at Dharmatala #NoCABNoNRC pic.twitter.com/MjuIRhjuA4
गौरतलब है कि बंद केंद्र की आर्थिक नीतियों, संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के विरोध में बुलाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल में किसी तरह के बंद की इजाजत नहीं देंगे।’’ बनर्जी ने कहा कि वे सीएए या एनआरसी के खिलाफ किसी बड़े आंदोलन से नहीं जुड़े हैं, न बंगाल में और न ही देश में कहीं और।
अन्य न्यूज़