शिवराज सिंह बोले उमा भारती चमत्कारी नेता, मैं उन्हें प्रणाम करता हूं

Shivraj Singh said Uma Bharti
दिनेश शुक्ल । Oct 22 2020 11:28AM

वे सचमुच में चमत्कारी नेता हैं। उन्होंने संकल्प लिया था कि अयोध्या की श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम का मंदिर बनना चाहिए और आज वहां पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मेरी मीटिंग होने वाली है।

छतरपुर। मध्य प्रदेश के बड़ामलहरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ने कहा कि यह भूमि हमारी बहन साध्वी उमाजी की कर्मभूमि है। मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। वे सचमुच में चमत्कारी नेता हैं। उन्होंने संकल्प लिया था कि अयोध्या की श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम का मंदिर बनना चाहिए और आज वहां पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मेरी मीटिंग होने वाली है। हम बैठकर केन-बेतवा पर चर्चा करेंगे और छतरपुर जिले के गांव-गांव में पानी पहुंचाएंगे। छतरपुर सहित टीकमगढ़, पन्ना एवं बुंदेलखंड की धरती को खेती के मामले में पंजाब से भी आगे कर देंगे।

 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री बोले दल ही नहीं दिल भी बदला

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों के मान-सम्मान और अभिमान में कभी कमी नहीं होने दूंगा। सीता, सती, सावित्री हैं बेटियां, दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती हैं बेटियां और ये कमलनाथ उनका अपमान कर रहे हैं। माताएं, बहनों और बेटियों का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस धरती की महिलाओं का अपमान कभी मत करना, प्रदेश की जनता से बुरा कोई नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ मुझे कलाकार बता रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं शाहरूख खान को मात कर रहा हूं, लेकिन मैं तो आज तक शाहरूख खान से मिला ही नहीं। मैं तो अपनी जनता के बीच में रहता हूं, उसकी सेवा में लगा रहता हूं। वे तो सेठ हैं, साहूकार हैं, उद्योगपति हैं। क्या राजनीति करने का अधिकार इन्हें ही है, किसी पिछड़े को राजनीति में आने का अधिकार नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: चलो-चलो...वाले कमलनाथ को जनता ही चलता करेगीः चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 साल तक प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हर क्षेत्र में विकास किए हैं और अब हम हमारे ही विकास के रिकार्डों को तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ामलहरा क्षेत्र में भी विकास की गंगा बहाई जाएगी। यहां पर कॉलेज खोलने की घोषणा हमने की थी और खोला भी है। अब यहां पर कृषि महाविद्यालय भी बनाया जाएगा। किसानों को पानी एवं पेयजल की पूर्ति के लिए भी योजनाएं बनाई गईं हैं। इस दौरान बड़ामलहरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़