PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

Mehbooba Mufti
ANI
अंकित सिंह । Nov 16 2024 7:57PM

मुफ्ती ने कहा कि इस सरकार को जनता ने भारी जनादेश दिया है। उन्होंने इस पर गहरी आस्था जताई है। अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है और लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हैं।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उस टिप्पणी के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा कि उनकी पार्टी ने कभी भी अनुच्छेद 370 की बहाली के बारे में बात नहीं की। महबूबा गुरुवार को पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुच्छेद 370 की वापसी पर खड़गे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। मुफ्ती ने कहा कि इस सरकार को जनता ने भारी जनादेश दिया है। उन्होंने इस पर गहरी आस्था जताई है। अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है और लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हैं।

इसे भी पढ़ें: जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) द्वारा पारित प्रस्ताव में केंद्र से पूर्ववर्ती राज्य की विशेष स्थिति को बहाल करने के लिए एक तंत्र तैयार करने के लिए कहा गया था, जो अनुच्छेद 370 की बहाली पर अस्पष्ट और स्पष्ट नहीं था। उन्होंने कहा कि नेकां और कांग्रेस सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। पीडीपी ने यह भी कहा था कि प्रस्ताव स्पष्ट नहीं था (अनुच्छेद 370 पर) और इसका अस्पष्ट उल्लेख किया गया था। इस सरकार में 50 सदस्य हैं, उन्हें सिर ऊंचा करके यह बात कहनी चाहिए थी। 

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि फिर कांग्रेस का यह कहना कि यह प्रस्ताव राज्य के दर्जे के लिए था, न कि (अनुच्छेद) 370 के लिए, ने लोगों के मन में बहुत सारे सवाल और आशंकाएं पैदा कर दी हैं। इसलिए सरकार को इसे स्पष्ट करना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव में 5 अगस्त, 2019 को जो किया गया था उसकी निंदा की जानी चाहिए थी - जब केंद्र ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

पुणे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खड़गे ने कहा कि अमित शाह अपनी चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हैं। लेकिन वह (खुद) कह रहे हैं कि कांग्रेस (जम्मू-कश्मीर में) अनुच्छेद 370 वापस लाना चाहती है। बताओ, ऐसा किसने और कब कहा? उन्होंने कहा कि आप एक मुद्दा उठा रहे हैं. यदि यह (अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का प्रस्ताव) संसद में पहले ही पारित हो चुका था, तो आप इस मुद्दे को फिर से क्यों उठा रहे हैं? इसका मतलब है कि आप बंटवारे के मुद्दे को जिंदा रखना चाहते हैं। अगर ये कहना है तो कश्मीर में जाकर कहो। कश्मीर में चुनाव ख़त्म हो गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़