उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का चुनाव, पीएम मोदी और सीएम योगी ने लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की

modi yogi
अंकित सिंह । Mar 7 2022 11:11AM

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का चुनाव जारी है। सातवें चरण के तहत उत्तर प्रदेश के 54 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव के तहत आज यह आखिरी चरण है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील की है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम दौर के लिए आज मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान के नए कीर्तिमान स्थापित करें।

इसे भी पढ़ें: सपा ज्वॉइन करते ही बीजेपी पर हमलावर हुए मयंक जोशी, परिवारवाद के पैमाने को बताया छलावा, अखिलेश की शान में पढ़े कसीदे

सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं।  इस चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं। इसके अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़