बड़ा खुलासा ! नौकर ने ही कराई थी मेरठ में व्यापारी से 14.9 लाख रुपए की लूट

meerut police
राजीव शर्मा । Aug 13 2021 6:18PM

एसपी क्राइम अनित कुमार का कहना है कि व्यापारी के नौकर सरताज ने ही अपने रिश्तेदारों से मिलकर लूट कराई थी। इनके पास से लूटी गई रकम से पांच लाख रुपये, वारदात में प्रयुक्त बाइक और तमंचा बरामद हुआ है।

मेरठ के भावनपुर में 26 जुलाई 2021 को तेल कारोबारी से सरेआम हुई 14.90 लाख रुपये की लूट की साजिश नौकर ने ही रची थी। गुरुवार को पुलिस ने वारदात का सनसनीखेज खुलासा कर नौकर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी क्राइम अनित कुमार का कहना है कि व्यापारी के नौकर सरताज ने ही अपने रिश्तेदारों से मिलकर लूट कराई थी।इनके पास से लूटी गई रकम से पांच लाख रुपये, वारदात में प्रयुक्त बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। वारदात में शामिल चार बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मेरठ: चुनावों के मद्देनजर मंडलायुक्त ने शस्त्र दुकानों पर कारतूसों की बिक्री पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश 

पुलिस लाइन में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि टीपीनगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर निवासी अमित कुमार अग्रवाल का दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में घी और तेल का थोक का कारोबार है। 26 जुलाई को अमित अपने मुनीम जितेंद्र के साथ किठौर, शाहजहांपुर और हसनपुर कदीम में दुकानदारों से बकाए रुपये लेने निकले थे। दोपहर करीब 12 बजे हसनपुर कदीम पुलिस चौकी के पास भारत किराना स्टोर के सामने दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने कार को घेर लिया। बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारने की धमकी देते हुए 14.90 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए थे।

प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शाह फैसल मुजफ्फरनगर का रहने वाला कुख्यात बदमाश है। जो लिसाड़ी गेट में रह रहा था। शाह फैसल ने 2015 में नैनी जेल के बदमाश की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी थी। शाह फैसल ने पूछताछ में बताया है कि यदि व्यापारी या अन्य कोई भी लूट का विरोध करता तो उसको गोली मार दी जाती। फैसल पिछले कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जहां उसकी दोस्ती व्यापारी के नौकर सरताज से हुई। व्यापारी अमित अग्रवाल के पास मोटा पैसा है और वह हर रोज मोटा कैश एकत्र करते हैं, जिसके बाद लूट की योजना बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की गहनता से तलाश की गई। 26 जुलाई 2021 को समय करीब 6 बजे थाना जाफराबाद दिल्ली से एक बाइक UP14DQ8923 घटना को करने के लिये चोरी की गई। जिसके सम्बंध में थाना जाफराबाद दिल्ली में FIR दर्ज है। इसी बाइक को लावारिस हालत में लिसाड़ीगेट मेरठ में छोडकर फरार हो गये थे।

घटना को अंजाम देने के लिये तेल व्यापारी के नौकर सरताज उर्फ पहाडी पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ने अपने रिश्तेदार शाहिद उर्फ छाती फटा व शहजाद द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये करीब दो माह पहले से ही तेल व्यापारी की रेकी कराई। पूरी जानकारी जुटाकर एक दिन पहले भी सरताज उर्फ पहाडी द्वारा अपने रिश्तेदार शाहिद को घटना का रुट रिहर्सल कराया गया। जैसे ही व्यापारी अपनी दुकान से गढ़ रोड के लिए निकला, तभी सरताज ने सूचना दे दी। जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया । 

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को लेकर अलर्ट, मेरठ में भी शुरू हुई चेकिंग 

गिरफ्तार बदमाश

1. सरताज उर्फ पहाडी पुत्र रियाजुद्दीन निवासी बांस वाली गली तारापुरी मेरठ ( व्यापारी का नौकर घटना कराने वाला)।

2. शाह फैसल उर्फ छोटे पुत्र आकिल निवासी दक्षिणी खादरवाला थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी लिसाडीगेट मेरठ।

फरार बदमाश

1. शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मुजफ्फरनगर हाल पता गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर ( घटना करने वाला )।

2. शहजाद पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मुजफ्फरनगर हाल पता गोटे शाह वाली गली नई मण्डी थाना कोतवाली सहारनपुर।

3. शोएब उर्फ बुलट निवासी लिसाड़ीगेट मेरठ।

4. एक अन्य अज्ञात बदमाश।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़