सबरीमाला मकरविलक्कू उत्सव के लिए तैयार, अयप्पा मंदिर में भारी सुरक्षा इंतजाम

sabarimala-all-set-for-makaravilakku-heavy-security-at-ayyappa-shrine
[email protected] । Jan 14 2020 3:46PM

भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध मंदिर परिसर में बुधवार के मकरविलक्कू उत्सव के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीडीबी ने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होने के मद्देनजर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ और त्वरित प्रतिक्रिया बल की टीम मंदिर के अंदर और उसके आसपास तैनात की गई।

सबरीमला। भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध मंदिर परिसर में यहां बुधवार के मकरविलक्कू उत्सव के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने यहां कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होने के मद्देनजर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ और त्वरित प्रतिक्रिया बल की टीम मंदिर के अंदर और उसके आसपास तैनात की गई है। 

इसे भी पढ़ें: केरल से सहयोग की कमी के कारण सबरीमला रेल संपर्क में हुई देरी : गोयल

बोर्ड के एक बयान में कहा गया है, ‘‘रविवार से श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। इसलिए भीड़ प्रबंधन के लिए विभिन्न रैंक के 200 और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।’’ बयान के मुताबिक 70 सदस्यीय बम निरोधक दस्ता भी अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच श्राइन अधिकारियों ने कहा कि मंदिर कार्यकारिणी अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम भगवान अयप्पा के पवित्र आभूषण ‘तिरूवभरणम’ की झांकी की अगवानी करेगी। 

इसे भी पढ़ें: सबरीमला मंदिर मुद्द पर नौ सदस्यीय संविधान पीठ विचार करेगी

ये आभूषण पंडलम महल से लाए गए हैं जहां भगवान अयप्पा ने अपना बचपन बिताया था। बाद में यह आभूषण का बक्सा देवस्वोम मंत्री की सदस्यता वाली टीम को सौंपा जाएगा। तीर्थयात्रा के समाप्त होने पर 21 जनवरी को मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़