Vivo X200 Series की सेल शुरू हुई, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo X200 Series
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 19 2024 8:03PM

Vivo के नए टॉप मॉडल फोन, Vivo X200 और X200 Pro, आज से बिक्री पर आ गए हैं। इन फोन को 12 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और तब आप इन्हें Amazon, Vivo की वेबसाइट और दुकानों से खरीद सकते हैं। इन फोन की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है। इन फोन में MediaTek चिपसेट है और बहुत ही अच्छे फीचर्स हैं।

चाइनीच कंपनी Vivo  के नए टॉप मॉडल फोन, Vivo X200 और X200 Pro, आज से बिक्री पर आ गए हैं। इन फोन को 12 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और तब आप इन्हें Amazon, Vivo की वेबसाइट और दुकानों से खरीद सकते हैं। इन फोन की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है। इन फोन में MediaTek चिपसेट है और बहुत ही अच्छे फीचर्स हैं। 

Vivo x200 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 65,999 रुपये और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 71,999 रुपये है। Vivo X200 Pro की कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 94,999 रुपये है। आप इन फोन को Amazon और दूसरी जगहों से खरीद सकते हैं। कंपनी ने कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए हैं। जिससे ये फोन और भी सस्ते हो सकते हैं। 

आप इस फोन को आसान EMI ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। आप 24 महीने के लिए हर महीने सिर्फ 2750 रुपये देकर इस फोन को खरीद सकते हैं। कुछ बैंकों के साथ 10 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिल सकता है। आप एक साल की एक्स्ट्रा वारंटी भी ले सकते हैं और 749 रुपये में 60 प्रतिशत तक का कैशबैक भी पा सकते हैं। जियो यूजर्स को 6 महीने तक 10 OTT ऐप्स भी मिलेंगे। आप V-Shield प्रोटेक्शन पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। 

Vivo X200 Series

Vivo x200 में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है जो बहुत ही चमकीला और रंगदार है। इसमें 580mAh की बैटरी है जो बहुत तेजी से चार्ज होती है। फोन दो रंगों में आता है- ग्रीन और ब्लैक। इसमें तीन कैमरे हैं, जो बहुत अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं। 

Vivo X200 Pro में भी 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, लेकिन इसमें कुछ और अच्छे फीचर्स हैं। ये फोन दो रंगों में आता है- ग्रे और ब्लैक। इसमें एक 200 मेगापिक्सल का कैमरा है जो बहुत अच्छी तस्वीरें और वीडियो ले सकता है। वीवो एक्स 200 प्रो में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो बहुत तेजी से चार्ज होती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़