धामी ने उत्तराखंड निवास को आम लोगों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

CM Dhami
ANI

सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आयी थीं कि 120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने उत्तराखंड निवास में केवल अतिविशिष्ट और विशिष्ट व्यक्ति ही ठहर सकेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नयी दिल्ली में नवनिर्मित राज्य अतिथिगृह उत्तराखंड निवास को आम लोगों को भी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

यहां बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित करने को कहा है।

सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आयी थीं कि 120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने उत्तराखंड निवास में केवल अतिविशिष्ट और विशिष्ट व्यक्ति ही ठहर सकेंगे।

इस संबंध में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किया जाए और उत्तराखंड के आम व्यक्ति को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके, ऐसी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने दरों का भी पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए। दिल्ली के चाणक्यपुरी में बने उत्तराखंड निवास का मुख्यमंत्री ने पिछले माह ही उद्घाटन किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़