उप्र : महोबा में तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव कुएं में मिला

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के तिंदौली गांव से सोमवार की रात से लापता राजकुमार राठौर की 17 साल की बेटी दीक्षा का शव उसी के घर से सामने बने कुएं से बरामद किया गया है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में तीन दिन से लापता एक लड़की का शव बृहस्पतिवार को उसी के घर के सामने बने कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के तिंदौली गांव से सोमवार की रात से लापता राजकुमार राठौर की 17 साल की बेटी दीक्षा का शव उसी के घर से सामने बने कुएं से बरामद किया गया है।

इससे पहले भी लड़की इसी कुएं में कूद चुकी थी। तब ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था। उन्होंने बताया कि लड़की 11वीं कक्षा की छात्रा थी। लड़की के लापता होने की गुमशुदगी थाने में दर्ज करायी गयी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़