नंदीग्राम गोलीकांड के लिए जिम्मेदार लोगों को 14 साल बाद भी नहीं मिली सजा : अधीर रंजन चौधरी

Nandigram

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा कि 2007 में नंदीग्राम भूमि अधिग्रहण रोधी आंदोलन में किसानों की हत्या के लिए जिम्मेदार कितने लोगों को 14 साल बीतने के बाद गिरफ्तार किया गया और सजा दी गयी है।

कोलकाता। कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा कि 2007 में नंदीग्राम भूमि अधिग्रहण रोधी आंदोलन में किसानों की हत्या के लिए जिम्मेदार कितने लोगों को 14 साल बीतने के बाद गिरफ्तार किया गया और सजा दी गयी है। चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि नंदीग्राम आंदोलन राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना है और उसने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का 2011 का विधानसभा चुनाव जीतने का मार्ग प्रशस्त किया।

इसे भी पढ़ें: भागवत वही अमर कथा है जो भगवान शिव ने माता पार्वती को सुनाई थी

उन्होंने पूछा, ‘‘बहरहाल, क्या नंदीग्राम आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवारों को न्याय मिल गया है? क्या टीएमसी सरकार ने किसानों पर गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने की पहल की? क्या उन्हें गिरफ्तार किया गया या सजा दी गई?’’ गौरतलब है कि टीएमसी 10 नवंबर को नंदीग्राम दिवस के रूप में मनाती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़