राजस्थान सरकार ने ज़रूरतमंद परिवारों के लिये एकमुश्त 310 करोड़ रूपये की राशि जारी की

ashok

राज्य सरकार ने कलेक्टरों को अतिरिक्त राशि जारी की है। जयपुर कलेक्टर को एक करोड़ रुपये, अन्य संभागीय मुख्यालयों के कलेक्टरों को 75-75 लाख रुपये जबकि शेष जिलों को 50-50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।

जयपुर।  राजस्थान सरकार ने बुधवार को प्रदेश के ज़रूरतमंद परिवारों के खातों में प्रति परिवार एक-एक हज़ार रुपये जमा कराने के लिए एकमुश्त 310 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार लोगों के हाथों में नकदी पहुंचने से वे अब अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा कर सकेंगे। पात्र परिवारों का चयन जन आधार डाटा बेस के आधार पर किया गया है। चयनित परिवारों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हज़ार रुपये जमा होंगे और इसकी सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 606 हुयी, महाराष्ट्र में सर्वाधिक मरीज

राज्य सरकार ने कलेक्टरों को अतिरिक्त राशि जारी की है। जयपुर कलेक्टर को एक करोड़ रुपये, अन्य संभागीय मुख्यालयों के कलेक्टरों को 75-75 लाख रुपये जबकि शेष जिलों को 50-50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में घोषणा 23 मार्च को की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़