केरल में बारिश: दलाई लामा ने जान-माल की क्षति पर दुख जताया, वित्तीय सहायता की घोषणा की
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने सोमवार को केरल में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से जान-माल की क्षति पर दुख प्रकट किया तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिए वित्तीय सहायता की पेशकश की।
धर्मशाला। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने सोमवार को केरल में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से जान-माल की क्षति पर दुख प्रकट किया तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिए वित्तीय सहायता की पेशकश की। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को लिखे एक पत्र में दलाई लामा ने कहा, ‘‘ मैं आपके प्रति, और बाढ़ में अपनों को खोने वाले परिवारों तथा प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’’
इसे भी पढ़ें: रेल रोको : ट्रेन की पटरियों पर बैठे किसान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में ट्रेन सेवाएं बाधित
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि राज्य सरकार और संबंधित प्राधिकरण जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और राहत पहुंचाने की व्यवस्था बेहतर तरीके से जारी है। इस आपदा में, मैं भी दलाई लामा न्यास से बचाव एवं राहत कार्य के लिए दान देना चाहूंगा।’’ भारी बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की वजह से केरल में मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है।
अन्य न्यूज़