पूरा भारत आपके साथ खड़ा है...जापान में आए भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने PM किशिदा को लिखा पत्र

Modi
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 5 2024 5:35PM

अपने पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि भारत भूकंप प्रभावित जापान को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है क्योंकि नई दिल्ली एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदार के रूप में टोक्यो के साथ अपने संबंधों को महत्व देती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को पत्र लिखकर 1 जनवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद जापान और उसके लोगों के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की, जिसमें 90 से अधिक लोग मारे गए। सूत्रों के हवाले से बताया कि अपने पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि भारत भूकंप प्रभावित जापान को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है क्योंकि नई दिल्ली एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदार के रूप में टोक्यो के साथ अपने संबंधों को महत्व देती है।

इसे भी पढ़ें: Poorvottar Lok: Manipur में एंबुलेंसों में लगेंगे अलग प्रकार के सायरन, Mizoram सरकार ने म्यांमा सीमा पर बाड़ का किया विरोध, Arunachal के तीन और उत्पादों को मिला जीआई टैग

पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि मैं 1 जनवरी को जापान में आए बड़े भूकंप के बारे में जानकर बहुत दुखी और चिंतित हूं। मैं अपनी जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम जापान और आपदा से प्रभावित उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। 1 जनवरी को जापान में इशिकावा प्रान्त में नोटो प्रायद्वीप के पास 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जो एक सदी से भी अधिक समय में इस क्षेत्र में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था, जिसमें 92 लोग मारे गए। 

इसे भी पढ़ें: 'झूठ बोलकर राजनीति नही चलती', Rahul Gandhi पर वार करते हुए JP Nadda बोले- ये भारत जोड़ नहीं रहे, तोड़ने में लगे हैं

सरकार के अनुसार, 240 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं और 33,000 लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं। अधिकारियों ने भूकंप बचाव कार्यों में भाग लेने वाले आत्मरक्षा बलों के कर्मियों की संख्या भी दोगुनी कर 4,600 कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़