संभव है कांग्रेस मुक्त विपक्ष, कौन होगा लीडर और क्या होगी रणनीति... PK ने पूरा ब्लू प्रिंट बताया, मोदी की ताकत का एहसास भी कराया
प्रशांत किशोर ने साफ किया कि कांग्रेस के बिना बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाया जाना संभव है। इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी बेहद मजबूत हो चुकी है और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी को हराने के लिए मजबूत रणनीति बनाने की दरकार है।
कांग्रेस मुक्त विपक्ष पर घमासान बढ़ता जा रहा है। विपक्ष का नया लीडर कौन है इसे लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2024 के आम चुनावों में विपक्ष के लिए भाजपा से मुकाबला करने के लिए अपना खाका तैयार किया। जिसके बारे में उन्होंने इंडिया टुडे को दिए अपने साक्षात्कार में बात करते हुए कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया है। प्रशांत किशोर ने साफ किया कि कांग्रेस के बिना बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाया जाना संभव है। इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी बेहद मजबूत हो चुकी है और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी को हराने के लिए मजबूत रणनीति बनाने की दरकार है। पीके ने कहा कि 1984 के बाद कांग्रेस अकेले दम पर एक भी लोकसभा चुनाव में जीत नहीं हासिल कर पाई है।
ट्विट और कैंडिल मार्च के जरिये बीजेपी को नहीं हरा सकते
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि अगर पार्टी को बचाना है तो गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता को लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष चुनें।साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए यह भी कहा है कि एक ट्वीट और कैंडिल मार्च के जरिए आप भाजपा को हरा नहीं सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सीबीआई ने टीएमसी नेता चटर्जी को 3.74 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले में किया गिरफ्तार
पीएम मोदी सभी की बात सुनते हैं
साल 2014 में पीएम मोदी के कैंपेनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रशांत किशोर ने उनकी शान में भी कसीदें पढ़े हैं। प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो सभी की सुनते हैं। यही उनकी ताकत है। उन्हें पता है कि आखिर लोगों को क्या चाहिए। पीके ने यह भी कहा कि अगले कुछ दशकों तक भाजपा के इर्द-गिर्द ही देश की राजनीति घूमेगी।
गौरतलब है कि किशोर लगातार कांग्रेस के प्रति हमलावर हैं। उन्होंने बीते दिनों भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि पिछले 10 साल में कांग्रेस 90 प्रतिशत से ज्यादा चुनाव हारी है। ऐसे में राहुल विपक्ष के सर्वमान्य नेता नहीं हैं। इससे पहले ममता बनर्जी ने यूपीए पर भी सवाल उठाया था और राहुल की सियासत पर भी अटैक किया था।
अन्य न्यूज़