Tech Tips: क्या आपके Aadhaar का हो रहा है दुरुपयोग? ऐसे करें जांच

Aadhaar logo
Image Source: wikipedia

UIDAI की MyAadhaar वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार कार्ड की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री (Authentication History) चेक कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का कब-कब, कहां-कहां और किस उद्देश्य से इस्तेमाल हुआ है।

आधार कार्ड आज के समय में हर नागरिक की पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। यह 12 अंकों की एक यूनिक पहचान संख्या है जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी की जाती है। किसी भी सरकारी या निजी काम में, जैसे बैंक खाता खोलना, स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लेना, यात्रा करना, मोबाइल सिम लेना या सब्सिडी का लाभ लेना—हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका गलत इस्तेमाल आपके लिए वित्तीय नुकसान और धोखाधड़ी का कारण बन सकता है?

इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप समय-समय पर जांच करते रहें कि कहीं आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है। आइए जानते हैं कि आप कैसे यह पता लगा सकते हैं और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो क्या कदम उठाने चाहिए।

कैसे पता लगाएं कि आपका आधार गलत इस्तेमाल हो रहा है?

UIDAI की MyAadhaar वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार कार्ड की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री (Authentication History) चेक कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का कब-कब, कहां-कहां और किस उद्देश्य से इस्तेमाल हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Instagram पर फेक प्रोफाइल से हैं परेशान? जानिए रिपोर्ट करने का आसान तरीका

आधार हिस्ट्री चेक करने का प्रोसेस:

1. सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

2. OTP के माध्यम से लॉग इन करें।

3. आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सब्मिट करें।

4. लॉग इन करने के बाद “Authentication History” ऑप्शन को चुनें।

5. वह टाइम पीरियड चुनें जिसे आप जांचना चाहते हैं।

6. सभी गतिविधियों की लिस्ट आ जाएगी, जहां से आप देख सकते हैं कि आपका आधार कहां और कैसे इस्तेमाल हुआ।

अगर इनमें से कोई एक्टिविटी आपको संदिग्ध लगे, तो उसे तुरंत UIDAI को रिपोर्ट करें।

कैसे करें अन-अथरॉइज्ड एक्टिविटी की रिपोर्ट?

अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप इन दो तरीकों से शिकायत दर्ज करा सकते हैं:

- UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें: 1947 (यह टोल-फ्री नंबर 24x7 उपलब्ध है)

- ईमेल करें: अपनी शिकायत और संबंधित जानकारी के साथ UIDAI को help@uidai.gov.in पर मेल करें।

इस शिकायत में आप एक्टिविटी की तारीख, समय और जगह का जिक्र करें ताकि UIDAI टीम जल्दी जांच कर सके।

आधार बायोमेट्रिक्स को करें लॉक

UIDAI ने यूजर्स को यह सुविधा दी है कि वे अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स (फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन) को लॉक कर सकते हैं ताकि बिना उनकी अनुमति के उनका दुरुपयोग न हो सके। अगर आपने बायोमेट्रिक्स को लॉक किया हुआ है तो कोई भी व्यक्ति आपके आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग नहीं कर पाएगा।

बायोमेट्रिक्स लॉक करने की प्रक्रिया:

1. UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।

2. “Lock/Unlock Biometrics” सेक्शन में जाएं।

3. अपनी वर्चुअल आईडी (VID), नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड डालें।

4. इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा जिसे वेरिफाइ करें।

5. वेरिफिकेशन के बाद आप अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स को लॉक कर सकते हैं।

कभी भी जब आवश्यकता हो, तो इन्हें अनलॉक भी किया जा सकता है।

आधार अपडेट रखें

UIDAI हमेशा यूजर्स को सलाह देता है कि वे अपने आधार डिटेल्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें। खासकर अगर आपने पिछले 10 सालों से अपने आधार की कोई जानकारी अपडेट नहीं की है तो जरूरी है कि आप अपना मोबाइल नंबर, पता और बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराएं। ऐसा न करने पर कुछ सरकारी सेवाएं बाधित हो सकती हैं।

किन जानकारियों को अपडेट करें:

- मोबाइल नंबर – OTP आधारित सेवाओं के लिए

- पता – सरकारी पत्र व्यवहार के लिए

- बायोमेट्रिक डिटेल्स – अगर लंबे समय से अपडेट नहीं हुई हैं

आप निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाकर ये अपडेट करवा सकते हैं।

आधार कार्ड की अहमियत जितनी बड़ी है, उसका गलत इस्तेमाल उतना ही खतरनाक हो सकता है। इसलिए हर आधारधारी को चाहिए कि वह समय-समय पर अपने आधार की गतिविधियों पर नजर रखे, संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करे और अपने बायोमेट्रिक्स को सुरक्षित रखे। UIDAI ने सभी आवश्यक टूल्स और सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं, अब आपको बस सतर्क रहने की जरूरत है।

- डॉ. अनिमेष शर्मा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़