दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 6 विकेट से हराकर लगाया जीत का चौका, केएल राहुल ने पलटी हारी हुई बाजी

Delhi Capitals KL Rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 10 2025 11:17PM

आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी को एक बार फिर से घर पर हार का सामना करना पड़ा वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने जीत का चौका लगाया है। इस दौरान केएल राहुल ने बेहतरीन 93 रन की नाबाद पारी खेली।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी को एक बार फिर से घर पर हार का सामना करना पड़ा वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने जीत का चौका लगाया है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान केएल राहुल ने बेहतरीन 93 रन की नाबाद पारी खेली। 

इस रोमांचक मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने तीसरे ओर में ही दोनों सलामी बल्लेबाज के विकेट गंवा दिए। फाफ डुप्लेसी (2) और फ्रेजर मैक्गर्क (7) सस्ते में निपट गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल 7 रन ही बना सके। कप्तान अक्षर पटेल 11 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने 53 गेंद में 93 रन नाबाद पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स 23 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 55 गेंदों में 111 रन की साझेदारी हुई। बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 2, यश दयाल और सुयश ने 1-1 विकेट चटकाया। 

 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को फिल सॉल्ट और कोहली ने दमदार शुरुआत दिलाई। लेकिन 37 के निजी स्कोर पर फिल सॉल्ट रन आउट हो गए। उन्होंने पारी में 17 गेंद में 4 चौके और तीन छक्के लगाए। देवदत्त पडिक्कल 8 गेंद में एक रन ही बना सके। विराट कोहली ने 14 गेंद में 22 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन 6 गेंद में 4 रन ही बना सके। जितेश शर्मा 11 गेंद में तीन रन ही बना सके। आरसीबी का स्कोर 13वें ओवर में पांच विकेट पर 102 रन था। मेजबान टीम ने आठ ओवर में 41 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए। छठे से 13वें ओवर के बीच आरसीबी के बल्लेबाजों ने महज दो चौके और एक छक्का लगाया। कुलदीप ने रजत पाटीदार (25) का विकेट चटकाया। टिम डेविड (20 गेंद में नाबाद 37) ने आखिर में कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेलकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव, विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए जबकि मोहित शर्मा को 1 विकेट की सफलता मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़