AAP पर BJP का पलटवार, पूनावाला बोले- उनके दावे चोर बाजार में मिलने वाली चीजों से भी कम विश्वसनीय है
पूनावाला के हवाले से कहा कि आप द्वारा लगाए गए आरोप 'चोर बाजार' में मिलने वाली बातों से कम विश्वसनीय हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब भी उन्होंने आरोप लगाए, चाहे वह अरुण जेटली पर हों या नितिन गडकरी पर, उन्हें माफी मांगनी पड़ी... उन्होंने अन्ना हजारे का साथ छोड़ दिया है और लालू और सोनिया गांधी से जुड़ गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर उन आरोपों को लेकर निशाना साधा कि अगर आप किसी गठबंधन में शामिल होती है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अगले तीन-चार दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा कि ये दावे 'चोर बाजार' में मिलने वाली चीजों से कम विश्वसनीय हैं। उन्होंने कहा कि आप नेताओं ने जब भी आरोप लगाए, चाहे वह अरुण जेटली पर हों या नितिन गडकरी पर, उन्होंने हमेशा माफी मांगी है। पूनावाला ने आगे आप संयोजक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह यह भी जानते हैं कि शराब घोटाले में उन्हें कोई छूट नहीं मिलेगी और इसलिए वह पीड़ित होने का नाटक कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: West Bengal: BJP नेता पर TMC ने लगाया सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, 11 गिरफ्तार, 6 लड़कियों को बचाया गया
समाचार एजेंसी एएनआई ने पूनावाला के हवाले से कहा कि आप द्वारा लगाए गए आरोप 'चोर बाजार' में मिलने वाली बातों से कम विश्वसनीय हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब भी उन्होंने आरोप लगाए, चाहे वह अरुण जेटली पर हों या नितिन गडकरी पर, उन्हें माफी मांगनी पड़ी... उन्होंने अन्ना हजारे का साथ छोड़ दिया है और लालू और सोनिया गांधी से जुड़ गए हैं। अरविंद केजरीवाल पर वार करते हुए पूनावाला ने कहा कि वह जानते हैं कि शराब घोटाले में उन्हें कोई छूट नहीं मिलेगी और इसलिए वह पीड़ित होने का खेल खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन यदि एकता बनाये रखे तो भाजपा को हराना कोई बड़ी बात नहीं है
पूनावाला की टिप्पणी दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज सहित कई आप नेताओं द्वारा भाजपा के खिलाफ आरोप लगाने के एक दिन बाद आई है, जिसमें दावा किया गया है कि कई आप नेताओं को केजरीवाल की गिरफ्तारी और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस या विपक्ष के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) के साथ पार्टी के गठबंधन में प्रवेश करने पर सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों द्वारा संभावित कार्रवाई को लेकर संदेश और धमकियां मिली हैं।
#WATCH | Delhi: BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "The allegations made by AAP are less credible than the things we get in the 'chor bazaar'... This is because whenever they made allegations be it on Arun Jaitley or Nitin Gadkari, they had to apologise... They have left… pic.twitter.com/xk9bkiWRpP
— ANI (@ANI) February 23, 2024
अन्य न्यूज़