Jammu-Kashmir में आतंकी हमला को लेकर शुरू हुई राजनीति, खड़गे ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, राहुल ने जताया दुख

Kharge
ANI
अंकित सिंह । Jun 9 2024 10:01PM

खड़गे ने आगे लिखा कि हम स्पष्ट रूप से अपने लोगों पर हुए इस भीषण आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं और यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का जानबूझकर किया गया अपमान है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना। सरकार और अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा देना चाहिए।

पुलिस और अधिकारियों ने कहा कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक तीर्थस्थल से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में दस लोग मारे गए और 33 अन्य घायल हो गए। हमले के बाद बस खाई में लुढ़क गई। पुलिस ने बताया कि घटना शाम 6:10 बजे हुई जब आतंकवादियों ने रियासी के शिव खोरी मंदिर से कटरा लौट रही बस पर गोलीबारी की। इस घटना को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पोस्ट में कहा कि यहां तक ​​कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है और कई देशों के प्रमुख देश में हैं, तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर एक कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई है। 

इसे भी पढ़ें: Narendra Modi Oath Ceremony | शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत तक, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे

खड़गे ने आगे लिखा कि हम स्पष्ट रूप से अपने लोगों पर हुए इस भीषण आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं और यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का जानबूझकर किया गया अपमान है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना। सरकार और अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा देना चाहिए। अभी तीन हफ्ते पहले ही पहलगाम में पर्यटकों पर फायरिंग हुई थी और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि  मोदी (अब एनडीए) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति लाने का छाती ठोकने वाला सारा प्रचार खोखला लगता है। आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है। 

इसे भी पढ़ें: UP में जीत से गदगद कांग्रेस, 11 से 15 जून तक राज्य में निकालेगी धन्यवाद यात्रा, पहुंचाएगी राहुल-प्रियंका का संदेश

राहुल गांधी ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है। उन्होंने कहा कि मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है। शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई। यह घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई। रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘10 तीर्थयात्री की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।’’ यह हमला क्षेत्र में हिंसा में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाता है। राजौरी और पुंछ जैसे पड़ोसी क्षेत्रों की तुलना में रियासी जिला आतंकवादी गतिविधियों से अपेक्षाकृत अछूता रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़