Narendra Modi Oath Ceremony | शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत तक, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे

Shah Rukh Khan
ANI
रेनू तिवारी । Jun 9 2024 7:51PM

नई सरकार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विभिन्न घटकों के लिए सीटों की हिस्सेदारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेतृत्व और सहयोगियों के बीच गहन विचार-विमर्श चल रहा है। इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने के लिए रजनीकांत और शाहरुख खान जैसे कई अभिनेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।

प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) को तीसरी बार शपथ ली। इसके साथ ही वह पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी की। इस बीच, नई सरकार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विभिन्न घटकों के लिए सीटों की हिस्सेदारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेतृत्व और सहयोगियों के बीच गहन विचार-विमर्श चल रहा है। इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने के लिए रजनीकांत और शाहरुख खान जैसे कई अभिनेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे।

रजनीकांत

सफेद लुंगी शर्ट पहने दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचे।

शाहरुख खान

शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करते देखे गए। अभिनेता ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए काले रंग का सूट-पैंट चुना।

अक्षय कुमार और शाहरुख खान 

छोटे मियां बड़े मियां अभिनेता अक्षय कुमार भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी एक दूसरे को बधाई देते हुए सफेद रंग में देखे गए।

कंगना रनौत

अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सफेद साड़ी चुनी।

इसे भी पढ़ें: Ameesha Patel Birthday Special | गदर से लेकर कहो ना प्यार है तक, अमीषा पटेल की 5 फ़िल्में जिन्हें आप मिस नहीं कर सकते

विक्रांत मैसी

12वीं फेल अभिनेता विक्रांत मैसी और 3 इडियट्स के निर्देशक राजकुमार हिरानी भी पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

रवीना टंडन

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को भी राष्ट्रपति भवन में देखा गया। अभिनेता ने अपने बालों में मोगरा के साथ कांजीवरम साड़ी पहनी थी।

इसे भी पढ़ें: Mirzapur 3 Release Date: कब दिखेगा गुड्डू भैया का भौकाल? सामने आयी रिलीज डेट, लेकिन सुलझानी पड़ेगी गुत्थी

हेमा मालिनी

मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद हेमा मालिनी हरे रंग की रेशमी साड़ी पहनकर राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। उन्होंने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में भी एएनआई से बात की। उनके अलावा, अनिल कपूर और अनुपम खेर सहित अन्य लोग भी पीएम-पदनाम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़