UP Election 2022 । बिजनौर रैली में नहीं जाएंगे PM मोदी, खराब मौसम के चलते दौरा हुआ रद्द
अंकित सिंह । Feb 7 2022 12:13PM
खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 12:30 पर वर्चुअल रैली जरूर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को लेकर लगातार तैयारियां चल रही थी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर दौरा था जहां वह पहली दफा फिजिकल रैली करने वाले थे। हालांकि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया है। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 12:30 पर वर्चुअल रैली जरूर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को लेकर लगातार तैयारियां चल रही थी। लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका आज का यह दौरा रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत सभी राजनीतिक दलों ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है। भाजपा के बड़े नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं और लोगों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर लगातार हमलावर हैं जबकि दूसरी ओर भाजपा सरकार पर भी विपक्ष की ओर से पलटवार किया जा रहा है।Due to weather issues, PM Narendra Modi won’t be able to travel to Bijnor, UP to address the Jan Chaupal Rally. He will now address the people of UP virtually at 12:30 pm today. pic.twitter.com/wjlU9MgEZf
— ANI (@ANI) February 7, 2022
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़