महाकुंभ में चार विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की गई, एक को वापस रूस भेजा गया

Mahakumbh
प्रतिरूप फोटो
ANI

आधिकारिक बयान के अनुसार, एक रूसी नागरिक, एक जर्मन नागरिक और बेलारूस के दो नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की गई। जर्मनी और बेलारूस के नागरिकों के कागजात सही पाए गए और उन्हें जाने दिया गया।

प्रयागराज में चार विदेशी नागरिकों को संदिग्ध पाए जाने के बाद उनसे पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक के पासपोर्ट और वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी, जिसके बाद उसे वापस रूस भेज दिया गया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, एक रूसी नागरिक, एक जर्मन नागरिक और बेलारूस के दो नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की गई। जर्मनी और बेलारूस के नागरिकों के कागजात सही पाए गए और उन्हें जाने दिया गया। बयान में कहा गया है, ‘‘हालांकि, चौथे व्यक्ति मॉस्को (रूस) निवासी आंद्रे के पासपोर्ट और वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी। नतीजतन, उसे वापस रूस भेज दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़