हैदराबाद में बालकनी से गिरकर सेना के कैप्टन की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 4 2025 11:40AM
पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि शंकर राज कुमार (30) नया साल मनाने के लिए लखनऊ से घर लौटे थे और दो जनवरी को दोपहर करीब 12.45 बजे बालकनी में खड़े थे।
एएमसी (आर्मी मेडिकल कोर) में कार्यरत एक कैप्टन यहां चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि शंकर राज कुमार (30) नया साल मनाने के लिए लखनऊ से घर लौटे थे और दो जनवरी को दोपहर करीब 12.45 बजे बालकनी में खड़े थे।
विज्ञप्ति के मुताबिक, जब शंकर की पत्नी और नौकरानी ने तेज आवाज सुनी, तो वे बाहर आईं और उन्हें भूतल पर खून से लथपथ पाया। पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से कैप्टन को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां शाम को उनकी मौत हो गई। पुलिस को संदेह है कि शंकर फिसलकर बालकनी से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़