आशा, उमंग व अभिलाषाओं के संग नूतन वर्ष '2025' का करें स्वागत

new year 2025
ANI

हर किसी का नूतन वर्ष उससे जुड़े लोगों के जीवन में दृढ़ संकल्प के साथ सकारात्मकता का संचार करने को प्रेरित करता है। यह अवसर हम लोगों को बड़े-बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए फिर से एक नई शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

जीवन पथ की रोजमर्रा की छोटी व बड़ी खट्टी-मीठी यादों के साथ अंग्रेजी वर्ष 2024 की कैलेंडर से विदाई हो गयी है। दुनिया भर में जगह-जगह जबरदस्त धूमधाम के साथ विश्व के बहुत सारे देशों में अंग्रेजी नूतन वर्ष 2025 का जबरदस्त हर्षोल्लास उमंग के साथ स्वागत किया जा रहा है। हालांकि वैसे भी देखा जाएं तो अंग्रेजी नूतन वर्ष हो या हम सभी हिन्दूओं का प्यार नवसंवत्सर हो या देश व दुनिया भर में किसी भी अन्य देश व धर्म के नूतन वर्ष की शुरुआत का अवसर हो, हर एक व्यक्ति अपने बीतते हुए वर्ष की अपनी उपलब्धियों का बारीकी से आत्ममंथन करते हुए शुरू होने वाले नूतन वर्ष के लिए कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण नए लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए एक खास रणनीति बनाने का कार्य करता है, वह प्रयास करता है कि पूरे वर्ष उस रणनीति पर चलते हुए लक्ष्य को हासिल करने का कार्य करें। वैसे भी हर वर्ष के नूतन वर्ष की शुरुआत व्यक्ति के जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ नयी आशा, नयी उम्मीद की किरण लेकर के आती है। नूतन वर्ष का हर्षोल्लास वाला अवसर उत्साह और उम्मीद के सामंजस्य का एक बेहद ही अनमोल पल होता है, जो हम सभी के जीवन की दिशा व दशा बदलने में बेहद ही कारगर साबित हो सकता है। नूतन वर्ष जोशो-खरोश के साथ पारंपरिक व आधुनिक उत्सवों से परिपूर्ण जीवन में एक नयी ऊर्जा भरने वाला अवसर होता है, जो जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ ऐसी अनेकानेक छोटी व बड़ी खुशियां लेकर के आता हैं, जिनको बहुत सारे लोगों के द्वारा  शब्दों में बयां करना आसानी से संभव नहीं होता है।

नूतन वर्ष का यह अवसर हमारे जीवन में अपनी मेहनत के दम पर अपनी गलतियों का सुधार करने का एक प्रेरणादायक अवसर होता है। यह हमें जीवन पथ पर चलते है हुए नित कुछ नया सीखते हुए, कड़ी मेहनत करते हुए, कुछ नया सकारात्मक करने की प्रेरणा देता है और यह हम लोगों को अपने सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा देता है। हर किसी का नूतन वर्ष उससे जुड़े लोगों के जीवन में दृढ़ संकल्प के साथ सकारात्मकता का संचार करने को प्रेरित करता है। यह अवसर हम लोगों को बड़े-बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए फिर से एक नई शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहित करता है। नूतन वर्ष हमें अपनी स्वयं की मौलिकता और प्रेरणा को जारी रखने के लिए पॉजिटिव ऊर्जा प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें: Global Family Day 2025: विश्व बंधुत्व की भावना से ही बनेगा वैश्विक परिवार

"नूतन वर्ष का अवसर आम व खास सभी वर्गों के लोगों के लिए अपने दुःख-दर्दों को भूलकर के जीवन में एक नयी पॉजिटिव पहल करने का अवसर होता है। इस महत्वपूर्ण दिन के साथ हम लोगों को अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में चले आ रहे कष्टों को भूलकर के एक नयी शुरुआत करते हुए जीवन को भयमुक्त करके सामान्य व खुशहाल बनाने के लिए फिर से एकबार पूरी ताकत के साथ प्रयास अवश्य करना चाहिए।"

नूतन वर्ष पर हमें ईर्ष्या भाव, द्वेष भाव, आपसी मनमुटाव भूलकर के यह अवश्य समझना चाहिए कि नूतन वर्ष उम्मीद की अनंत संभावनाओं की शुरुआत का अनमोल समय होता है। यह हमें अपने बुरे अतीत को पीछे छोड़ने और जीवन पथ पर आशावाद और दृढ़ संकल्प के साथ अपने भविष्य को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करता है। इसलिए नूतन वर्ष के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम जीवन के सार्थक लक्ष्य को निर्धारित करते हुए, उसके लिए काम करते हुए उसको हासिल करने का प्रयास करते हुए, इस नूतन वर्ष को बीते हुए पिछले वर्षों से बेहतर बनायेंगे। नूतन वर्ष का अवसर जश्न मनाते हुए एकता, कृतज्ञता और दृढ़ता की प्यार मोहब्बत की जीवन में अहमियत की याद दिलाता है। इसलिए नूतन वर्ष की शुरूआत के साथ हम यह संकल्प लें कि इस वर्ष अपने द्वारा तय किये गये गोल या लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम दिन-रात एक करके कार्य करेंगे। नूतन वर्ष पर हमें अपने व अपनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए, तब ही देश का विकास होगा यह समझ कर के उस लक्ष्य के लिए कार्य करना चाहिए। हमें प्रयास करना चाहिए कि अनमोल रिश्तों को प्यार की झप्पी से संजोकर, घर-परिवार, देश व दुनिया में  सकारात्मक योगदान देने का प्रयास करने की शानदार पहल की शुरुआत करनी चाहिए।

इसलिए अंग्रेजी नूतन वर्ष पर मैं अपने उपरोक्त शब्दों में छिपी सकारात्मक भावना के साथ यह उम्मीद करता हूँ कि इस वर्ष हम सभी देशवासी आपसी मनमुटाव को भूलकर फिर से अपने जीवन की एक नई शानदार शुरुआत करेंगे और परिवार व देश निर्माण के लिए दिन-रात एकजुट होकर के कार्य करेंगे। वैसे भी हममें से अधिकांश लोग हमेशा यह चाहते है कि नूतन वर्ष की एक बहुत अच्छे से शुरुआत हो और हम लोग उज्जवल भविष्य की आशा में सकारात्मक ऊर्जा व उमंग, हर्षोल्लास के साथ जीवन पथ पर निरंतर चलते रहे। वैसे भी देखा जाएं तो अधिकांश लोगों की मान्यता है कि नूतन वर्ष के प्रथम दिन सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण दिन होता है, इसलिए हम इस दिन उसके ही अनुरूप अपनी दिनचर्या को निर्धारित करते हुए जीवन पथ पर चलने का प्रयास करते हैं। हमें उम्मीद है कि यह नूतन वर्ष एक नई उम्मीद, नई आशाएं, नई खुशियां, जीवन में नई उमंग, नये लक्ष्य व हमारे जीवन के लिए जरूरी सकारात्मक ऊर्जा लेकर आया है। नूतन वर्ष के प्रथम दिन हम लोगों को संकल्प लेना होगा कि बीते वर्ष की खट्टी-मीठी व कड़वी यादों को दिलों में संजोकर उनसे सबक लेकर जीवन पथ पर पूर्ण सकारात्मक ऊर्जा के साथ अग्रसर होकर तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दिल से प्रयास करेंगे। नूतन वर्ष पर हम लोगों को अपने-अपने आराध्य सर्वशक्तिमान ईश्वर का तहेदिल से आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि उनके ही आशिर्वाद से हम सभी के जीवन में एकबार फिर से नूतन वर्ष उदित होने का यह अवसर आया है, जिस दिन के लिए हम हमेशा ऋणी रहेंगे। नूतन वर्ष में हम सभी के जीवन में नव आशा, नव उत्साह, नव हर्ष हो, जीवन में नयी ताजगी हो, एक नई उमंग हो, अपनों का हर पल हर क्षण संग हो, जीवन पथ के प्रगति के पथ पर चलते हुए हर्ष हो, नूतन वर्ष नई आशाओं से पूर्ण शोभित हो, हम लोग बेहद गंभीर समस्याओं से मुक्त होकर जल्द से जल्द तनाव से मुक्त हों, हम सभी देशवासियों के जीवन में इन्हीं सकारात्मक बदलाव वाली मंगलकामनाओं के साथ नई आशाएँ व नई अभिलाषाएँ के साथ नूतन वर्ष '2025' बहुत ही शानदार ढंग से उदित हो।

- दीपक कुमार त्यागी

वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार व राजनीतिक विश्लेषक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़