आईयूएमएल सांप्रदायिक ताकतों के आगे झुक रही : मुख्यमंत्री विजयन

P Vijayan
प्रतिरूप फोटो
ANI

विजयन ने चेतावनी देते हुए कहा, मुस्लिम लीग ने एक तरह से सांप्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेक दिए हैं और यदि यह प्रवृत्ति जारी रही, तो ये ताकतें अंततः लीग को ही नष्ट कर देंगी।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) पर जमात-ए-इस्लामी और एसडीपीआई के साथ गठबंधन करके सांप्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया।

विजयन ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया, लेकिन कहा कि यह सांप्रदायिकता के सामने घुटने टेकने की कीमत पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुन्नी समुदाय ने जमात-ए-इस्लामी को हमेशा दूर रखा, लेकिन अब वे यूडीएफ के साथ सहयोग कर रहे हैं।

माकपा के मलप्पुरम जिला सम्मेलन में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा कि अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता बहुसंख्यक सांप्रदायिकता का समाधान नहीं है, क्योंकि दोनों एक दूसरे पर निर्भर हैं।

विजयन ने चेतावनी देते हुए कहा, मुस्लिम लीग ने एक तरह से सांप्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेक दिए हैं और यदि यह प्रवृत्ति जारी रही, तो ये ताकतें अंततः लीग को ही नष्ट कर देंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़