Haryana में PM Modi का कांग्रेस पर वार, बोले- जो कभी नहीं चाहते थे राम मंदिर बने, वो भी जय सियाराम बोलने लगे
अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास किया। पीएम ने गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना और एम्स रेवाडी की आधारशिला रखी। इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी छोटी जरूरतों से दूर रखने का है, तरसाने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- घोटालों का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का है। ये बात याद रखना जरूरी हैं क्योंकि आज भी कांग्रेस की टीम, नेता, नीयत वही है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने बहुदलीय प्रणाली को बचाने के लिए न्यायपालिका से की अपील, राहुल बोले- तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे
अपना हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रही हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा। हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं 2013 में यहां आया था तो रेवाडी के लोगों ने हमें '272 पार' का आशीर्वाद दिया था और वे आशीर्वाद और सपने आखिरकार हकीकत में बदल गए। और अब जब मैं यहां आया हूं, तो 'अबकी बार एनडीए सरकार, अबकी बार, 400 पार' का आपका आशीर्वाद पाकर मुझे खुशी हो रही है! उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया।
इसे भी पढ़ें: PM Modi हरियाणा को देंगें 9,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, रेवाड़ी एम्स की भी रखेंगे आधारशिला
मोदी ने कहा कि देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे। इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा। रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा।
#WATCH | Haryana: Prime Minister Narendra Modi addresses a public event in Rewari, he says "...The country wished that a grand Ram temple should be built in Ayodhya, today the whole country is seeing Ram Lalla sitting in the grand Ram temple. The Congress people, who used to… pic.twitter.com/Z9DqX3RtjL
— ANI (@ANI) February 16, 2024
अन्य न्यूज़