प्रशांत किशोर की जन सुराज पर भड़के पप्पू यादव, कहा- लुटेरे IAS, IPS को बोल रहे कोर टीम, बाढ़ के समय कहां थे
पप्पू यादव ने साफ तौर पर कहा कि बिहार के बारे में इनको कुछ पता नहीं है। रिटायर्ड लोगों को बैठा कर ये कह रहे हैं कि मैं क्रांति करूंगा। उन्होंन चुनौती देते हुए कहा कि क्रांति करना है तो भ्रष्टाचार रोक कर देखें।
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अपनी चुनावी शुरूआत करने की तैयारी में हैं। प्रशांत किशोर लगातार मेहनत कर रहे हैं। वह लालू यादव और नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इन सबके बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। पप्पू यादव ने कहा कि जितने लुटेरे IAS, IPS हैं उनको कोर टीम बोल रहे हैं। बहुत से लोगों को सामाजिक ज्ञान नहीं है। ये समझते हैं कि सब कुछ पैसे पर होता है।
इसे भी पढ़ें: Bihar hooch tragedy: प्रशांत किशोर का बिहार सरकार पर वार, बोले- शराबबंदी केवल सरकारी फाइलों में लागू है
पप्पू यादव ने साफ तौर पर कहा कि बिहार के बारे में इनको कुछ पता नहीं है। रिटायर्ड लोगों को बैठा कर ये कह रहे हैं कि मैं क्रांति करूंगा। उन्होंन चुनौती देते हुए कहा कि क्रांति करना है तो भ्रष्टाचार रोक कर देखें। आधार कार्ड में नंबर बदलने के लिए 400 रुपए लगते हैं इसे बदल कर दिखाए। उन्होंने तंज सकते हुए सवाल किया कि बाढ़ में आप कहां थे? बाढ़ के दिन पार्टी बना रहे थे और गांधी जयंती के दिन कह रहे थे कि शराब शुरू करेंगे। शर्म से मर नहीं गए। उन्होंने कहा कि पहले जहरीली शराब रोको और 51 आदमी को पैसे देकर आओ। अरबों रुपए की यात्रा करते हैं और इनके पास पैसा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Bihar: उपचुनाव के लिए पूर्व उप सेना प्रमुख को PK ने बनाया उम्मीदवार, बढ़ाई नीतीश-तेजस्वी की टेंशन
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बुधवार को बिहार की तरारी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिंह को उम्मीदवार बनाकर चुनावी राजनीति में अपना पहला कदम रखा। सिंह की उम्मीदवारी की घोषणा पटना में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान किशोर और उनकी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने की। बिहार की रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। ये सभी सीटें इस साल की शुरुआत में विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं।
अन्य न्यूज़