यौन उत्पीड़न मामले में हमारा एकमात्र उद्देश्य पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाना है : Stalin
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने विधानसभा में कहा कि छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में सरकार का एकमात्र उद्देश्य पीड़िता को कानून के अनुरूप न्याय दिलाना है। न्होंने कहा कि कई विधायकों ने उचित चिंता के साथ राय रखी, जबकि एक सदस्य ने सरकार के खिलाफ गलत धारणा बनाने के लिए अपनी बात सही तरीके से नहीं रखी।
चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने विधानसभा में कहा कि छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में सरकार का एकमात्र उद्देश्य पीड़िता को कानून के अनुरूप न्याय दिलाना है। मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सहित कई दलों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे का उल्लेख करते हुए स्टालिन ने कहा कि चेन्नई की छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना क्रूरता है और यह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि कई विधायकों ने उचित चिंता के साथ राय रखी, जबकि एक सदस्य ने सरकार के खिलाफ गलत धारणा बनाने के लिए अपनी बात सही तरीके से नहीं रखी।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उनकी मंशा चाहे जो भी हो लेकिन जहां तक सरकार का संबंध है, उसका एकमात्र उद्देश्य पीड़िता को कानून के अनुसार न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि ‘‘तमिलनाडु सरकार इसे लेकर दृढ़ है और स्पष्ट है।’’ स्टालिन ने कहा कि आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया और सबूत जुटा लिए गए फिर भी सरकार का दोष निकालना उचित चिंता नहीं, बल्कि केवल राजनीतिक लाभ के लिए है।
अन्य न्यूज़