गुरुग्राम के एक होटल से एनआईएबी निदेशक के 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी

jewellery
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

थाना प्रभारी (एसएचओ) रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर लिए हैं और संदिग्ध होटल कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएबी) की निदेशक ने आरोप लगाया कि हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक होटल के कमरे से उनके 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एनआईएबी की निदेशक और पीएजी-एशिया 2025 बैठक की सह-अध्यक्ष डॉ. जी तारू शर्मा बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को होटल पहुंची थीं। पीएजी-एशिया 2025 बैठक गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित वेस्टिन में 18 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि उसी दिन शर्मा के कमरा नंबर 240 से उनके आभूषण कथित तौर पर चोरी हो गए, जिसके बाद उन्होंने बुधवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई।

शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘कई बार अनुरोध करने के बावजूद होटल के कर्मचारियों ने कोई मदद नहीं की। मैं बैठक में व्यस्त थी। मेरे कमरे से 45-50 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए।’’

अधिकारी ने बताया कि शर्मा की शिकायत के आधार पर बुधवार को सेक्टर-29 थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 (चोरी) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

थाना प्रभारी (एसएचओ) रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर लिए हैं और संदिग्ध होटल कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़