Pakistan से मिल रही धमकी से बेपरवाह Seema Ghulam Haider अब सलमान और सनी देओल के साथ फिल्में करना चाहती है

Seema Ghulam Haider
ANI

एक लाइव शो के दौरान सीमा ने कहा कि उसके बच्चे गुलाम हैदर को पापा नहीं बल्कि हैदर कहकर बुलाते थे। सीमा ने बताया कि चूंकि बच्चों को उनके नाना (सीमा के पिता) ने ही पाला था इसलिए वह अपने नाना को अब्बू बुलाते थे।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन के पास आकर रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर को देखने के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पाकिस्तानी महिला सीमा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और उन दोनों की लव स्टोरी के अनछुए पहलुओं को जानने में दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं। सचिन के घर के पास भीड़ की वजह से इलाके में जाम जैसी स्थिति हो गयी है लेकिन लोगों की रुचि इस प्रेम कहानी में बढ़ती ही जा रही है।

पाकिस्तान से मिली धमकी

इस बीच सीमा का कहना है कि उसे पाकिस्तान से धमकी मिल रही है। उसने मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह भी आरोप लगाया कि उसका पति उसे वापस ले जाने के लिए तमाम तरह की तिकड़में कर रहा है। उसने कहा कि उन दोनों का तलाक हो चुका है लेकिन उसके बावजूद उसका पति झूठ बोल कर उसे वापस ले जाना चाहता है ताकि उसे सजा दे सके। रिपोर्टों के मुताबिक, सीमा हैदर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए दावा किया कि एक मीडियाकर्मी ने उसे अपने फोन से एक ऑडियो संदेश सुनाया जिसमें सीमा और सचिन को जान से मारने की धमकी दी गयी है। सीमा ने बताया कि मीडियाकर्मी ने उससे कहा कि उसके मोबाइल फोन पर यह ऑडियो संदेश पाकिस्तान से किसी अंजान व्यक्ति ने भेजा है। सीमा ने बताया कि ऑडियो संदेश भेजने वाले के व्हाट्सएप डीपी पर किसी मौलाना का फोटो लगा हुआ है।

पति-पत्नी आपस में भिड़े

हम आपको बता दें कि इस समय रोजाना तमाम मीडियाकर्मी सीमा और सचिन से बात करने के लिए पहुँच रहे हैं। कई टीवी समाचार चैनल तो सीमा और सचिन का लाइव साक्षात्कार भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक टीवी समाचार चैनल ने जब सीमा और उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को एक साथ लाइव कार्यक्रम में जोड़ा तो सीमा ने कहा कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसकी हत्या हो जाएगी। इस लाइव शो के दौरान सऊदी अरब से जुड़े पाकिस्तानी गुलाम हैदर ने सीमा के बारे में खूब भला बुरा कहा। गुलाम हैदर बार-बार यह दावा भी करता रहा कि उसका सीमा से कोई लिखित तलाक नहीं हुआ है।

दूसरी ओर, इस लाइव शो के दौरान सीमा ने कहा कि उसके बच्चे गुलाम हैदर को पापा नहीं बल्कि हैदर कहकर बुलाते थे। सीमा ने बताया कि चूंकि बच्चों को उनके नाना (सीमा के पिता) ने ही पाला था इसलिए वह अपने नाना को अब्बू बुलाते थे। इस दौरान सीमा हैदर बार-बार दोहराती रही कि उसका तलाक हो चुका है। उसने लाइव शो के दौरान गुलाम हैदर की ओर से पाकिस्तान लौट आने की अपील भी ठुकरा दी और कहा कि वह अब कभी पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती। उसने कहा कि अगर गुलाम हैदर चाहे और बच्चों की मर्जी हो तो वह उन्हें पाकिस्तान लेकर जा सकता है।

फिल्मों में काम करने की इच्छा

इस बीच, पबजी गेम के जरिये भारतीय युवक सचिन के साथ अपनी लव स्टोरी शुरू करने वाली सीमा ने यह भी इच्छा जताई है कि वह फिल्मों में काम करे। एक मीडिया संस्थान से बातचीत में उसने कहा कि वह हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती है और उसकी दिली इच्छा है कि वह सलमान खान या सनी देओल के साथ बतौर अभिनेत्री काम करे। उसने कहा कि वह पाकिस्तान में भी अभिनय का शौक रखती थी लेकिन वहां लड़कियों का एक्टिंग करना आसान नहीं है। उसने बताया कि वह घर पर अकेले शीशे के सामने घंटों एक्टिंग की प्रैक्टिस करती थी। लेकिन परिवार वालों ने उसकी शादी जल्दी कर दी जिससे उसका यह शौक पूरा नहीं हो पाया। उसने बताया कि वह अब सोशल मीडिया पर अपनी रील्स बना कर डालेगी। उसने बताया कि उसे भारत सरकार से नागरिकता मिलने का विश्वास है।

हिंदू रीति-रिवाज अपनाए

सीमा ने यह भी कहा कि जल्द ही सचिन से कोर्ट मैरिज करने के बाद वह गंगा नहाने जायेगी। मुस्लिम महिला सीमा सचिन के घर पर साड़ी पहन कर और मांग में सिंदूर लगाकर रहती है क्योंकि उसका दावा है कि सचिन के साथ काठमांडू में उसकी शादी हो चुकी है। सीमा हैदर सचिन के घर में बने मंदिर में पूजा-अर्चना भी करती है। उसने बताया कि वह हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल के काठमांडू में पहले ही सचिन से शादी कर चुकी है। अब पूरी दुनिया को इसका प्रमाण देने के लिए सचिन से कोर्ट मैरिज करेगी और गंगा नहाएगी। उधर सचिन का भी दावा है कि नेपाल में शादी के बाद सीमा हैदर ने हिंदू धर्म अपना लिया है। वह जल्द ही गंगा स्नान करने जाएंगे।

अब तक जासूस होने के सबूत नहीं

हम आपको बता दें कि तमाम जांच एजेंसियों को सीमा के जासूस होने के बारे में कोई सबूत नहीं मिलना ही कोर्ट से उसको जमानत मिलने का आधार बना है। हालांकि उसके बारे में जांच अभी चल रही है और जांच पूरी होने तक उसे सचिन के साथ रहने की इजाजत है। इस बीच, सचिन के पिता नेत्रपाल ने कहा है कि वह सीमा को बेटी बनाकर रखेंगे। उनका कहना है कि वह बच्चों को अपने परिवार का नाम देकर उन्हें स्कूल भी भेजेंगे।

हम आपको एक बार फिर याद दिला दें कि मोबाइल पर पबजी गेम खेलने के दौरान पाकिस्तान की सीमा हैदर व ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बा निवासी सचिन के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया था। सीमा अपना प्यार परवान चढ़ाने के लिए अपने चार बच्चों के साथ बॉर्डर पार कर 13 मई को सचिन के पास आ गई थी। दोनों साथ रहने लगे थे लेकिन जब सीमा के पाकिस्तानी होने की बात फैली तो पुलिस ने सचिन और सीमा तथा सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि सभी को दो दिन बाद ही स्थानीय अदालत से जमानत मिल गयी थी। अब सीमा भारत की नागरिकता हासिल करना चाहती है और इसके लिए उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील भी की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़