Rana Sanga विवाद के बीच बोले रामजीलाल सुमन, कहा- मुसलमान में बाबर का डीएनए, तो तुम में किसका

आगरा समेत सूबे के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने बयान दिया है। आंबेडकर जयंती के मौके पर उन्होंने आगरा में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गड़े मुर्दे उखाड़ने की जरुरत नहीं है। तुम्हारा कहना है कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है।
उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने विवादित बयान दे दिया है। इस बयान के आने के बाद से ही सियासी हंगामा मचा हुआ है। करणी सेना ने भी सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद मोर्चा खोल दिया है।
आगरा समेत सूबे के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने बयान दिया है। आंबेडकर जयंती के मौके पर उन्होंने आगरा में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गड़े मुर्दे उखाड़ने की जरुरत नहीं है। तुम्हारा कहना है कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है। हमें यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीते बौद्ध मठ है।
वो ये बयान देकर ही नहीं रुके। बल्कि उन्होंने कहा कि अगर तुम कहोगे कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है। ये भी बता दो। सुमन ने करणी सेना पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने कुल तीन सेनाओं को चुना था जिसमें वायु सेना, थल सेना और नौ सेना शामिल थी। हमारे बीच नई सेना आई है। समाजवादी पार्टी के सांसद राजमीलाल सुमन ने कहा कि हमारी जमीन पर चीन ने कब्जा किया है। चीन अरुणाचल प्रदेश को अपने क्षेत्र में दिखाता है। ऐसे में करणी सेना के रणबांकुरों को देश की सीमा पर जाना चाहिए और चीन से हमारी रक्षा करनी चाहिए।
सांसद रामजीलाल सुमन का कहना है कि अगर करणी सेना वाले ये नहीं करते तो उनसे अधिक निकली दुनिया में कुछ नहीं है। क्षत्रियों का धर्म मदद करना होता है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में वो अकेले नहीं है। ये लड़ाई उन लोगों से है जो हिंदुस्तान के मुसलमानों को बाबर की औलाद कहते है।
इस देश की इज्जत जब भी दांव पर लगी है तो देश के मुसलमानों ने भी साबित किया है यहां कि मिट्टी से जितना लगाव हिंदू को है उतना ही मुसलमान को भी है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई लंबी चलने वाली है। इसमें हमने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों ने बाबर को अपना आदर्श कभी नहीं माना था।
अन्य न्यूज़