Maharashtra के एक गांव में दूषित पानी पीने से 90 से अधिक लोग बीमार हुए

contaminated water
प्रतिरूप फोटो
creative common

अधिकारी ने बताया कि गांव में चिकित्सकों की एक टीम तैनात की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक सर्वेक्षण किया और संक्रमण संभवत: एक कुएं के पानी से हुआ जहां से ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जाती है।

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक गांव में कुएं का दूषित पानी पीने से 93 लोग पेट के संक्रमण से ग्रस्त हो गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला मुगांव टांडा गांव का है जहां 107 मकान हैं और 440 लोग रहते हैं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी बालाजी शिंदे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 26 और 27 जून को 93 लोग पेट में दर्द और दस्त की शिकायत लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि 56 मरीजों का मुगांव टांडा गांव में उपचार किया गया जबकि 37 अन्य को पड़ोसी गांव मांजाराम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया और उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि गांव में चिकित्सकों की एक टीम तैनात की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक सर्वेक्षण किया और संक्रमण संभवत: एक कुएं के पानी से हुआ जहां से ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जाती है। कुएं को बंद कर दिया गया है और पास के जलशोधन संयंत्र से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़