'स्थिर नहीं मोदी सरकार, यू-टर्न सहयोगियों पर निर्भर', Lok Sabha में बोलीं महुआ मोइत्रा, मेरी आवाज दबाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी

mahua moitra
ANI
अंकित सिंह । Jul 1 2024 5:24PM

महुआ मोइत्रा ने कहा कि पिछली बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन एक सांसद की आवाज को दबाने की सत्ताधारी पार्टी को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। वे मुझे चुप कराना चाहते थे, लेकिन जनता ने भाजपा के 63 सदस्यों को हमेशा के लिए चुप करा दिया।'

तृणमूल कांग्रेस नेता और सांसद महुआ मोइत्रा ने हाल के चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तीखी आलोचना की है, जहां भाजपा ने बहुमत के आंकड़े से पीछे रहकर 240 सीटें हासिल कीं। पश्चिम बंगाल में कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली मोइत्रा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भाजपा ने पहले उन्हें लोकसभा में चुप कराने का प्रयास किया था, लेकिन अब मतदाताओं ने अपनी सीटों की संख्या कम करके भाजपा को चुप करा दिया है।

इसे भी पढ़ें: मेरा भाई हिन्दुओं का अपमान नहीं कर सकता, बीजेपी के हमले के बीच प्रियंका गांधी ने किया राहुल का बचाव

महुआ मोइत्रा ने कहा कि पिछली बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन एक सांसद की आवाज को दबाने की सत्ताधारी पार्टी को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। वे मुझे चुप कराना चाहते थे, लेकिन जनता ने भाजपा के 63 सदस्यों को हमेशा के लिए चुप करा दिया।' मोइत्रा ने आज यह भी कहा कि भाजपा की अल्पमत स्थिति के कारण उनकी सरकार स्थिर नहीं है और सहयोगियों पर निर्भरता के कारण यह किसी भी दिन गिर सकती है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha में बोले राहुल गांधी, अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर, राजनाथ का पलटवार, कहा- गुमराह करने की कोशिश न करे

मोइत्रा को "कैश-फॉर-क्वेरी" घोटाले में फंसने के बाद दिसंबर 2023 में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। आचार समिति ने उन्हें मोदी सरकार को चुनौती देने के उद्देश्य से संसद में विशिष्ट प्रश्न पूछने के बदले एक व्यवसायी से उपहार और नकदी स्वीकार करने का दोषी पाया। इसे संसदीय विशेषाधिकार और आचरण का गंभीर उल्लंघन माना गया। मोइत्रा ने हमला करते हुए कहा कि सरकार स्थिर नहीं है, यू-टर्न सहयोगियों पर निर्भर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़