Karnataka Election 2023: रामनगर में कांग्रेस, जेडीएस और BJP के बीच मेगा मुकाबला, चुनावी मैदान में उतरे बड़े दिग्गज

Karnataka Election 2023
Creative Commons licenses

रामनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस के बीच मेगा मुकाबला होने जा रहा है। बता दें कि रामनगर को जेडीएस का गढ़ माना जाता है। वहीं भाजपा ने इस सीट पर जीतने के लिए राम मंदिर का दांव चला है।

रामनगर जिले के सिल्क जिले की सभी विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पार्टियां तैयार हैं। इस विशाल जिले में कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस के बीच मेगा मुकाबला होने जा रहा है। बता दें कि यह विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसने राज्य की राजनीति में काफी गहरी रुचि जगाई है। रामनगर जिले को 23 अगस्त 2007 को तत्कालीन बेंगलुरु ग्रामीण जिले से अलग कर बनाया गया था। इस जिले ने राज्य को अब तक 4 सीएम दिए हैं। इस लिहाज से इस सीट की अहमियत अधिक बढ़ जाती है।

निखिल कुमारस्वामी बढ़ाएंगे परिवार की सियासत

रामनगर विधानसभा सीट से जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी चुनावी मैदान में है। बता दें कि निखिल अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं। जो राजनीति में सक्रिय हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एसडी कुमारस्वामी के बेटे को जेडीएस ने रामनगर सीट से उतारा है। हाल-फिलहाल पूर्व सीएम कुमारस्वामी की पत्नी मौजूदा विधायक हैं। जेडीएस का किला कही जाने वाली इस सीट से इस बार निखिल कुमारस्वामी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक की वरुणा हॉट सीट पर कौन सी पार्टी दिखाएगी कमाल, कांग्रेस और बीजेपी में होगा कड़ा मुकाबला

कांग्रेस भी देगी कड़ी टक्कर

वहीं कांग्रेस से अल्पसंख्यक नेता इकबाल हुसैन रामनगर में मैदान में उतरेंगे। वह पिछले तीन महीनों से पूरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इकबाल हुसैन डीके ब्रदर्स के समर्थन से इस निर्वाचन क्षेत्र में एक बड़े उम्मीदवार हैं। साथ ही वह निखिल कुमारस्वामी के साथ मेगा मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

BJP के गौतम गौड़ा को मिला मौका

रामनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गौतम गौड़ा को मौका मिला है। गौतम गौड़ा कर्नाटक रेशम उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष हैं। वह भी यहां से जीतने के लिए पुरजोर प्रयास में लगे हुए हैं। गौतम गौड़ा के पिता मारिलिंगे गौड़ा पहले जेडीएस से विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुने गए थे। वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने बेटे गौतम गौड़ा के लिए टिकट मांगा था। 

जाति समीकरण

रामनगर निर्वाचन क्षेत्र में 2,06,999 मतदाता हैं। यहां पर हिंदू वोटरों की संख्या 51.04% है। वहीं मुस्लिम वोटरों की संख्या 47.65% है। यहां पर वोक्कालिगा वोट बैंक का दबदबा है। साथ ही वोक्कालिगा समुदाय जेडीएस के साथ मजबूती से खड़ा होता है। देवेगौड़ा परिवार का मुस्लिम मतदाताओं के एक बड़े हिस्से ने भी परंपरागत रूप से समर्थन किया है। जिसके चलते इस सीट पर देवगौड़ा परिवार का लंबे समय तक दबदबा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़