Swati Maliwal Row: सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, चार जगह जख्म की पुष्टि, बाएं पैर और दायीं आंख के नीचे भी चोट

Swati Maliwal
ANI
अंकित सिंह । May 18 2024 12:10PM

मालीवाल ने बिभव कुमार का नाम लिए बिना कहा कि ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। उन्होंने कहा कि आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए।

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में ताजा घटनाक्रम में आप सांसद की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है। मेडिकल रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि उनके बाएं पैर में चोट है और दाहिनी आंख के नीचे चोट के निशान हैं। कुल चार जगह चोट के निशान हैं। जब स्वाति इलाज के लिए अस्पताल पहुंची तो उन्होंने कहा कि उनके सिर पर चोट लगी है। वह गिर गई और उसके पैरों में चोट लगने के साथ-साथ पेट, पैर, श्रोणि और छाती में चोटें आईं। एक अन्य घटनाक्रम में, 13 मई का एक ताजा सीसीटीवी फुटेज जिसमें आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास से बाहर ले जाते हुए दिखाया गया है, वह शनिवार को सामने आया। 

इसे भी पढ़ें: विभव कुमार के समर्थन में खुल कर उतरी AAP, स्वाति मालीवाल के आरोपों को बताया झूठ, बीजेपी की साजिश

हालांकि, आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपनी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर चौतरफा हमला बोला। कुछ दिन पहले स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब आम आदमी पार्टी पर स्वाति मालीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn। 

मालीवाल ने बिभव कुमार का नाम लिए बिना कहा कि ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। उन्होंने कहा कि आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!

इसे भी पढ़ें: 'प्रियंका गांधी से दुनिया की सबसे बड़ी एक्टर', तंज सकते हुए राधिका खेड़ा बोलीं- कांग्रेस में महिलाओं का कितना सम्मान है, मैं उसका उदाहरण हूं

पार्टी ने केजरीवाल के निजी सहायक के खिलाफ राज्यसभा सदस्य मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को “निराधार” बताया। आप की यह टिप्पणी दिल्ली पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के एक दिन बाद आई है। आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि वह पहले से मुलाकात का समय लिए बिना मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं और उनका इरादा केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाने का था। आतिशी ने कहा, “आज एक वीडियो सामने आया है, जिसने मालीवाल के झूठ की पोल खोल दी है। अपनी प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और वह दर्द में थीं और उनकी शर्ट के बटन तोड़ दिए गए। सामने आया एक वीडियो बिल्कुल अलग हकीकत बयां करता है।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़