Kashmir में आयोजित की गयी अस्मिता खेलो इंडिया महिला योगासन लीग में बने कई नये रिकॉर्ड

जम्मू से एक प्रतिभागी, प्रिया कुमारी जिन्होंने योगासन किया, उन्होंने कहा "मेरा मानना है कि योग शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की सेहत में सुधार करता है और मानसिक समस्याओं वाले लोगों को योग करना चाहिए।"
वैसे तो योग शरीर को फिट रखने के लिए किया जाता है मगर अब यह प्रतिस्पर्धी खेल भी बन चुका है। खासतौर पर योग के प्रति जिस तरह युवा पीढ़ी की रुचि बढ़ रही है वह दर्शाती है कि इस प्राचीन व्यायाम संस्कृति के प्रति लोगों में गहरा विश्वास है। श्रीनगर में अस्मिता खेलो इंडिया महिला योगासन सिटी लीग का जो आयोजन किया गया उसमें प्रतिभागियों की संख्या दर्शा रही थी कि योग अब सुपरहिट हो चुका है। हम आपको बता दें कि इस आयोजन में कश्मीर और जम्मू के विभिन्न हिस्सों से 200 से अधिक महिलाओं ने अपनी योगासन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस आयोजन का जायजा लिया और प्रतिभागियों से बातचीत की। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक ने कहा कि योगासन कार्यक्रम इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया और इसका उद्देश्य इस स्पर्धा को बढ़ावा देना और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना था। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने जूनियर, सब जूनियर और सीनियर श्रेणियों के तहत भाग लिया।
इसे भी पढ़ें: Kashmir के Badamwari Bagh के सौंदर्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं पर्यटक
जम्मू से एक प्रतिभागी, प्रिया कुमारी जिन्होंने योगासन किया, उन्होंने कहा "मेरा मानना है कि योग शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की सेहत में सुधार करता है और मानसिक समस्याओं वाले लोगों को योग करना चाहिए।" वहीं श्रीनगर की एक महिला, रिहाब जरगर ने कहा कि वह पिछले साल से योग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं योग करती हूं क्योंकि यह मेरे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखता है और मुझे तनाव और चिंता से राहत देता है।
अन्य न्यूज़