मिस्र के तट के पास पर्यटकों की पनडुब्बी डूबने से छह लोगों की मौत: अधिकारी

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 27 2025 5:56PM
लाल सागर गवर्नरेट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आपातकालीन दल 29 लोगों को बचाने में सफल रहा। पनडुब्बी पर्यटक सैरगाह क्षेत्र के एक समुद्र तट से निकली थी और इसमें विभिन्न देशों के 45 पर्यटक सवार थे।
मिस्र के लोकप्रिय स्थल हर्गहाडा के तट के पास लाल सागर में पर्यटकों की एक पनडुब्बी के डूबने से छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। दो निकाय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
लाल सागर गवर्नरेट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आपातकालीन दल 29 लोगों को बचाने में सफल रहा। पनडुब्बी पर्यटक सैरगाह क्षेत्र के एक समुद्र तट से निकली थी और इसमें विभिन्न देशों के 45 पर्यटक सवार थे। पनडुब्बी के डूबने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कई पर्यटक कंपनी ने क्षेत्र में संघर्षों के खतरों के कारण लाल सागर में यात्रा बंद कर दिया है या सीमित कर दिया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़