सीआईएसएफ ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच कर्मियों को निलंबित किया

CISF
ANI

कोलकाता पुलिस के अनुसार, 18 मार्च की सुबह एक गिरोह ने कथित रूप से आयकर अधिकारी बनकर चिनार पार्क इलाके में अपनी बेटी के साथ रहने वाली विनीता सिंह के घर पर छापा मारा था

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया है और आंतरिक जांच शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आयकर अधिकारी बनकर कोलकाता की एक महिला के घर में लूटपाट करने के आरोप में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बल के पांच कर्मियों और तीन अन्य को गिरफ्तार किया था।

कोलकाता पुलिस के अनुसार, 18 मार्च की सुबह एक गिरोह ने कथित रूप से आयकर अधिकारी बनकर चिनार पार्क इलाके में अपनी बेटी के साथ रहने वाली विनीता सिंह के घर पर छापा मारा था।

गिरफ्तार सीआईएसएफ कर्मियों में एक निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल हैं, जिनमें से एक महिला कर्मी है। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के एक वरिष्ठ अधिकारी को घटना की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़