ट्रंप की आयातित वाहनों पर शुल्क की घोषणा के बाद वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट

Donald Trump
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, ‘‘ अमेरिका में सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ट्रंप के निर्णय का टाटा मोटर्स पर काफी प्रभाव पड़ेगा जो अमेरिका को जेएलआर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा निर्यात करती है।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रैल से आयातित वाहनों व कलपुर्जों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।

बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 5.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 668.60 रुपये पर बंद हुआ। अशोक लेलैंड का शेयर 2.77 प्रतिशत, आयशर मोटर्स का 0.97 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 0.35 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स का शेयर 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई वाहन सूचकांक 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,220.85 अंक पर आ गया। वाहन कलपुर्जा व उपकरण विनिर्माताओं में से सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में 5.89 प्रतिशत, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल में 2.22 प्रतिशत, भारत फोर्ज में 2.30 प्रतिशत, एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड में 1.83 प्रतिशत, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड में 1.54 प्रतिशत और रामकृष्ण फोर्जिंग्स में 0.40 प्रतिशत की गिरावट आई।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा, ‘‘ अमेरिका में सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ट्रंप के निर्णय का टाटा मोटर्स पर काफी प्रभाव पड़ेगा जो अमेरिका को जेएलआर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा निर्यात करती है।’’

ट्रंप ने अप्रैल से आयातित वाहनों व उसके कलपुर्जों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की बुधवार को घोषणा की। वहीं मई तक प्रमुख वाहन कलपुर्जों, इंजन व और इंजन कलपुर्जें, ट्रांसमिशन व पावरट्रेन कलपुर्जे, और इलेक्ट्रिकल कलपुर्जों के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू होने की आशंका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़